एमआई थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि एमआईए थाना इलाके के राठ मार्केट में कुछ संदिग्ध लोग हरियाणा होटल में छिपे हुए थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेरा देकर उन्हें दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि चार बदमाशों में से रमाकांत मौर्य को पकड़ा गया है। वह उत्तरप्रदेश के सौतापुर जिले का रहने वाला है और उसके अन्य तीन साथी फरार हो गए। उन्होंने बताया कि अरोपित ने स्वीकार किया है कि वह भिवाड़ी और एमआई की अनेक फैक्ट्रियों में करीब ५० वारदातें कर एक करोड रुपए से भी अधिक की नकबजनी कर चुका है। उसके तीन अन्य साथियों के नाम रमेश मौर्य, मुस्ताक सिक्का और सरबीत अली हैं तीनों फरार हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment