बाड़मेर |
महामहिम बिहार राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने दो दिवसीय दौरे पर आज सवेरे बाड़मेर पहुंचे।जिले की सीमा में पचपदरा पहुचने पर राजस्थान सरकार राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, विजयसिंह राठौड़ व प्रशासनिक अधिकारियों ने गुलदस्ता भेट कर साफा पहना भव्य स्वागत किया।
बाड़मेर के सर्किट हाउस पहुँचने पर राजस्थान पुलिस द्वारा राज्यपाल मलिक को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान यूआईटी चेयरपर्सन डॉ प्रियंका चौधरी ने राज्यपाल से मुलाकात की। वहीं कई भाजपा कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों ने राज्यपाल का भव्य स्वागत, अभिनंदन किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मोजूद रहे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में राज्यपाल दो दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे साथ ही जिले के चौहटन क्षेत्र में विरात्रा माता मंदिर में दर्शनों का लाभ लेंगे।
No comments:
Post a Comment