Post Top Ad
Monday, October 9, 2017
धनतेरस पर घर लाएं इन चार में से एक चीज तो भाग्योदय के प्रबल योग बनते हैं
दोस्तों दिवाली नजदीक आ चुकी है। इससे पहले आता है धनतेरस का त्योहार। इस दिन भगवान धन्वंतरी की पूजा की जाती है। साथ ही यह मान्यता भी है कि धन तेरस पर कुछ न कुछ नया अवश्य खरीदना चाहिए। ऐसे में हम या तो बर्तन लाते हैं या फिर कुछ और। लेकिन ये पांच चीजें अगर लाई जाएं तो माना जाता है कि भाग्य प्रबल होता है। तो आइये जानते हैं ये पांच चीजें कौन सी हैं।
धन तेरस पर अगर कुछ नया घर लाना है तो लक्ष्मी गणेश की मूर्ति घर लाएं। अगर आप सक्षम हैं तो सोने की लाएं। चांदी की भी ला सकते हैं। यह छोटे बड़े किसी भी आकार की या कम वजन की भी लाई जा सकती है। ऐसा माना जाता है कि इससे वर्षभर धन का आगमन होता रहता है।
धन तेरस पर सोना चांदी या तांबा इन तीन धातुओं में से कोई एक लानी चाहिए। इनसे बनी लक्ष्मी गणेश जी मूर्तियां या फिर बर्तन भी घर लाए जा सकते हैं। इससे धन संपत्ति के साथ ही समृद्धि और शांति भी बढ़ती है।
तीसरी चीज है जो धन तेरस पर घर लाई जा सकती है वह है स्फटिक का श्रीयंत्र। इससे माँ लक्ष्मी आकर्षित होती हैं। इस यंत्र का दिवाली पर पूजन करें और इसके बाद केसरिया कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। इससे वर्षभर आपके घर में धन का आगमन होता है। बरकत बनी रहती है।
चौथी चीज है झाडू। इसे भी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। ऐसा माना जता है कि धनतेरस पर झाडू घर लाने से नकारात्मक शक्तियां घर से भाग जाती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment