100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा करेगी
दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के स्वामित्व वाली कंपनियों द्वारा किए गए लेनदेन पर सवाल उठाने वाली एक रपट को भाजपा ने रविवार को दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक बताया है। साथ ही कहा है कि जय शाह रपट के लेखक और समाचार वेबसाइट द वायर के संपादकों और मालिकों के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की दीवानी और आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मामले पर मीडिय़ा से बातचीत में कहा कि जय शाह की कंपनियों टेम्पल एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और कुसुम फिनसर्व- द्वारा किए गए सभी लेनदेन और ऋण पारदर्शी थे। इसके अलावा ऋण को ब्याज के साथ वापस अदा भी कर दिया गया था।गोयल ने इस रपट को झूठी ठहराते हुए कहा कि दुर्भावनापूर्ण तरीके से रपट के जरिए हमारे नेता अमित शाह की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। जय शाह ने लेखक, संपादक और समाचार वेबसाइट के मालिकों के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का आपराधिक और दीवानी मानहानि का मुकदमा दायर करने का निर्णय किया है।
No comments:
Post a Comment