अलवर शहर पुलिस के अनुसार शहर के धोबीगट्टा निवासी १८ वर्षीय आकाश पुत्र पप्पूराम मंगलवार शाम को घर से घूमने की कहकर निकला था। देर शाम तक वह नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसे आस पास और मिलने वालों के यहां तलाश किया। लेकिन वह नहीं मिला।
उधर पुलिस को किसी ने सूचित किया कि शिवाजी पार्क के पास रेलवे ट्रेक पर एक शव पड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में पुलिस ने देर शाम इसकी पहचान आकाश के रूप में की और परिजनों को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
No comments:
Post a Comment