इमरान ने दिया पत्नी को तीन तलाक, बेटी की बली नहीं देने पर उठाया कदम
अलवर। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी तलाक रुक नहीं रहे हैं। सरकार बेटियों को बचाने के लिए अभियान भी चला रही है लेकिन इसके बाद भी लोगों की सोच नहीं बदल रही है। इस बार जो मामला सामने आया है वह दोनों महत्वपूर्ण मुद्दों से जुड़ा हुआ है।
कहां का है मामला
मामला अलवर और दौसा जिलों से जुड़ा हुआ है। इस सबंध में याचिका अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कठूमर के यहां लगाई गई है। पीडि़ता अलवर जिले के खेड़ली की निवासी है और उसका निकाह दौसा जिले के महुआ के इमरान खां के साथ हुआ था।
क्या है मामला
पीडि़ता खेड़ली निवासी सकीना ने कोर्ट को अपने वकील के जरिये बताया है कि ससुराल वाले तंत्र मंत्र के जरिये बेटा चाहते थे और इसके लिए वे बेटी की बली देने के लिए दबाव बना रहे थे। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। इस पर उसके पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया। आरोपितों ने उसकी दो साल की बेटी को महुआ में अपने पास रख लिया है।
तीन बार कहा तलाक
सकीना ने बताया कि उसका विवाह 2013 में हुआ था। 2015 में उसके बेटी हुई। इसके बाद उसके दूसरी बेटी 2017 में हुई। इस पर उसके ससुराल वालों ने बवाल मचा दिया। सकीना ने बताया कि दो अक्टूबर को इमरान गाड़ी में उसे खेड़ली लाया और गाड़ी से उतार तीन बार उसने तलाक बोला और रिश्ता खत्म कर उसे वहीं छोड़कर चला गया।
No comments:
Post a Comment