कर सकते हैं शीघ्र ही भाजपा ज्वाइन
अलवर। हरियाणा में अपनी किरकिरी करा चुकी भाजपा को अब तारणहार की जरूरत है। खबर है कि भाजपा अपनी नैया पार लगाने के लिए क्रिकेटर कपिल देव को रिझाने के पूरे प्रयास कर रही है। उनसे पूर्व नवजोत सिंह सिद्दू भाजपा का दामन छुड़ाकर कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं। पंजाब के चुनाव प्रचार और जीत में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही थी। ऐसे में भाजपा चाहती है कि उन्हें भी कोई ऐसा तारण हार मिल जाए तो स्टार प्रचारक तो हो ही पार्टी की हरियाणा में खराब हो चुकी छवि को भी सुधार सके।पार्टी सूत्रों के अनुसार संभावना है कि कपिल देव को शीघ्र ही भाजपा की सदस्यता दिलाई जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि कपिलदेव देश के मशहूर स्टार क्रिकेटर रहे हैं और पूरा देश उनका दीवाना भी रह चुका है। दूसरी बात कपिल देव जाट नेता के तौर पर नहीं हैं। इससे भाजपा हरियाणा में गैर जाट वोटों को साधने के प्रयास करेगी।
राजनीतिक हलकों में खबर है कि कपिल देव की आलाकमान के साथ बातचीत निर्णायक दौर में है और वे जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। अब देखना यह है कि कपिल देव भाजपा कब ज्वाइन करते हैं और करते हैं तो जो आक्रामकता उनकी क्रिकेट पिच पर दिखती थी वह राजनीतिक पिच पर नजर आती है या नहीं।
No comments:
Post a Comment