गिल्ली डंडा के खेल में हुई रंजिश, दो सगे भाइयों की चाकुओं से गोदकर हत्या - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 25, 2017

गिल्ली डंडा के खेल में हुई रंजिश, दो सगे भाइयों की चाकुओं से गोदकर हत्या

अनूप कुमार सैनी
रोहतक। हरियाणा के रोहतक में अपराधों पर लगाम नहीं कस पा रही है। सोमवार की देर शाम रोहतक शहर की इंदिरा कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते बदमाश दो सगे भाइयों की चाकुओं से गोदकर हत्या कर गए। अचानक इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर एसएचओ राजेश कुमार जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार हमले के बाद 17 साल के राहुल सैनी की मौत मौके पर ही हो गई और उसके बड़े भाई 18 साल के विशाल सैनी की पीजीआई अस्पताल में मौत हो गई। इसी हमले में एक और युवक अंकुर घायल हुआ है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हमलावरों ने मृतकों के पेट, छाती व कमर में चाकू से दनादन वार किए और उन्हें निढाल कर दिया। ज्यादा खून बहने से दोनों युवकों की मौत हो गई। अंकुर की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में हैप्पी पुत्र ईश्वर तथा उसके साथी संजय और मन्नी व आर्यन उर्फ सोनू के अलावा हमले में शामिल अन्य युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। हमलावर मौके से फरार हो गए और अभी तक पकड़े नहीं गए हैं।

रात को अचानक हुआ हमला

घटना रात करीब सवा 7 बजे इंदिरा कॉलोनी में कोढ़ी आश्रम के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चार हमलावर पहले दोनों भाईयों और उनके दोस्तों को बात करने के बहाने कोढ़ी आश्रम वाली गली में ले गए। यहां पहले से उनके कई साथी हमले की तैयारी में थे और वहां दोनों भाइयों की हत्या कर फरार हो गए।

दोनों भाई हमारी ढाल बन गए

उधर, इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रत्यक्षदर्शी बिट्टू व केशव ने बताया कि जब हमला हुआ तब हम 5 दोस्त साथ थे। लेकिन हमला करने वाले कई युवक थे। सभी ने हमें घेरा हुआ था। वे बात करने के बहाने से पास आए और अचानक चाकुओं से हमला कर दिया। वे सभी को मारना चाहते थे, लेकिन विशाल सैनी व राहुल सैनी उनकी ढाल बन बीच में आ गए और जान गंवा बैठे। उन्होंने बताया कि दोनों भाई उनकी ढाल बन गए इस वजह से वे बच पाए। बिट्टू व केशव ने ही हमले की सूचना मृतकों के पिता को दी थी।


उधर, पीजीआई में भर्ती घायल अंकुर ने बताया कि करतारपुरा निवासी आर्यन उससे रंजिश रखता है। वह कई बार गोली मारने की धमकी दे चुका था। दिसंबर 2016 में उसका आर्यन के साथ गिल्ली डंडा खेलते समय झगड़ा हो गया था। दूसरी तरफ हैप्पी का विगत 23 अप्रैल को कॉलोनी के ही पार्क में राहुल से झगड़ा हो गया था। उस समय पुलिस केस हुआ तब से ही हैप्पी उससे रंजिश रखने लगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad