कन्या भ्रूण हत्या नहीं रुकी तो विवाह भी नहीं होंगे
अलवर। यहां अलवर जिला मुख्यालय पर सोमवार को गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। सभा का आयोजन जय पल्टन स्थित खाण्डल विप्र भवन में किया गया।सभा में समिति के जिलाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने कहा कि गर्भस्थ भ्रूण की हत्या से बड़ा कोई पाप नहीं है। यदि यह क्रम नहीं रुका तो बेटियों की कमी हो जाएगी और अगर बेटियों की कमी हो गई तो बहू कहां से लाएंगे। इसलिए गर्भस्थ शिशु के लिंग की जांच पर सख्ती से रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से दो दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन 16 व 17 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी प्रदेशों की संस्थाएं शामिल होंगी।
सोमवार को आयोजित सभा में आनद शर्मा, नरेश शर्मा, आर.के. शर्मा, आकाश मिश्रा, कपिल शर्मा, कपिल राज शर्मा, अशोक शर्मा, मनोज चौधरी, मनोज सेवदा, शंकरलाल सैनी, दीपक शर्मा, राधेश्याम, रामौतार शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment