घर में सोते पांच जनों का गला रेता, इनमें चार बच्चे
अलवर। राजस्थान के अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना इलाके की शिवाजी पार्क कॉलोनी में एक मकान में सोते हुए सोमवार रात पांच जनों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों और हत्यारों के बारे में अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इस मामले में खूफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है।
पुलिस के अनुसार शिवाजी पार्क कॉलोनी के मकान संख्या ४ क ५४ में यह वारदात हुई। घर का मुखिया बनवारी लाल और उसके तीन बच्चे उसके साथ सो रहे थे। इसके अलावा एक बच्चा उसकी साली का था जो कि वहां आई हुई थी।
ये पांचों मकान में नीचे की मंजिल पर और बनवारी की पत्नी और साली ऊपर की मंजिल पर सो रहे थे। इसी बीच किसी ने रात को नीचे सो रहे बनवारी और चारों बच्चों की हत्या कर दी। हत्या गला रेतकर की गई है। बनवारी की पत्नी को सदमे की हालत में सामान्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है जबकि पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार बनवारी अमन, अज्जू निक्कू अर्जुन और हैपी की हत्या की गई है। जबकि बनवारी की पत्नी संतोष और साली कविता ऊपर के कमरे में सो रही थी। उनके साथ कविता का एक बेटा भी सो रहा था। ये तीनों ऊपर होने के कारण बच गया। जबकि चार मृतक बच्चों में कविता का एक बच्चा भी शामिल है। फिलहाल घटनास्थल और अस्पताल में काफी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। अस्पताल में भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने दौरा किया और पीडि़तों को ढाढस बंधाया।
No comments:
Post a Comment