चोरी की गाड़ी में कर रहे थे तस्करी, पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी थाना इलाके में गुरुवार को पशु तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। यह घटना अल सुबह की है जब तस्कर चोरी के वाहन में पशुओं को भरकर ले जा रहे थे। सूचना पर भिवाड़ी के फूलबाग थाना पुलिस ने राठियावास पार्क के पास नाकाबंदी कराई लेकिन तस्कर नाकाबंदी तोड़कर फायरिंग करते हुए भाग निकले। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और बदमाशों का पीछा किया। पुलिस ने पीछा किया तो तस्करों ने वाहन छोड़ा और भाग गए। वाहन में गायें भरी हुई थी। पुलिस ने बताया कि जिस वाहन में गो तस्करी की जा रही थी वह वाहन सितम्बर में हरियाणा के धारूहेड़ा से चोरी हुआ था। पुलिस ने इस संबंध में राहुल वसीम जब्बा लीलू इदरीश कासम आदि के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment