अलवर अस्थल बोहर मठ के महंत और अलवर सांसद रहे महंत चांदनाथ के उत्तराधिकारी बालकनाथ का कहना है कि यदि पार्टी उन्हें चुनाव लडऩे की आज्ञा देती है तो वे जनता की सेवा से पीछे नहीं हटेंंगे। पिछले साढ़े तीन साल में जो भी हुआ वह महंत चांदनाथ की बीमारी के कारण हुआ। उसमें किसी का वश नहीं है। लेकिन अब यदि जनता उन पर विश्वास करती है तो वे जनता की भावनाओं पर खरे उतरेंगे। बालकनाथ शुक्रवार को अलवर आए थे। उनका अलवर में जेल के चौराहे के पास स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
माला पहनने से किया मना
जेल के चौराहे पर बालकनाथ का स्वागत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता हाथों में माला लिए खड़े थे। जैसे ही बालकनाथ का काफिला आकर रुका तो उनके साथ आए शिष्यों में से एक ने कहा कि महंतचांदनाथ की मृत्यु के शोक में बालकनाथ माला नहीं पहनेंगे। यहां से वे बाबा भर्तृहरि के दर्शन को रवाना हो गए।
No comments:
Post a Comment