अलवर। डिप्रेशन कितनी बुरी चीज है इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है। अलवर शहर की एक महिला ने डीप्रेशन के चलते ऐसा कदम उठा लिया कि पूरा शहर आज इस बात की चर्चा कर रहा है।
मामले के तथ्यों के अनुसार अलवर सदर थाना इलाके के बहादुरपु ग्राम पंचायत के एक चिकित्सा भवन में एक एएनएएम ने सोमवार दोपहर को आत्मदाह कर लिया। यह समाचार सुनकर वहां अफरातफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार एएनएम लाजवंती उपस्वास्थ्य केन्द्र जोहड़ा पट्टी में पदस्थापित थी।
उसने दोपहर को केन्द्र पर आत्मदाह कर लिया। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हटाया। एएनएम को गंभीर झुलसी अवस्था में यहां शहर में स्थित राजीव गांधी चिकित्सालय में लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार वहां एक सोसाइड नोट भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर एएनएम के परिजन भी पहुंच गए।
पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच में सामने आया है कि मृतका का नाम लाजवंती पंजाबी पत्नी दिनेश पंजाबी गाय वाला मौहल्ला अलवर है।
क्या लिखा सोसाइड नोट में
पुलिस को जो सोसाइड नोट मिला है उसके अनसुार जालवंती ने डिप्रेशन की बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की है। उसने लिखा है कि उसकी मौत के बाद परिजनों को परेशान नहीं किया जाए और कोई पुलिस कार्रवाई भी नहीं की जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment