प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पहुंची, राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंगलवार को आएंगी
महिला कांग्रेस की रैली आज, जिलेभर से जुटेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
अलवरl राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रयाज चिश्ती ने बताया कि 31 अक्टूबर मंगलवार को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता देव के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से विधान सभा एवं संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की मांग की जाएगी।
महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चिश्ती सोमवार को इस रैली की तैयारी के लिए अलवर पहुंची। यहां सर्किट हाउस में उन्होंने बताया कि देशभर में महिला कांग्रेस द्वारा 21 मई 2017 को विधानसभा व संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया था। इस पर कुल 32 लाख 6257 हस्ताक्षर हुए हैं। यह हस्ताक्षर पत्र 23 अक्टूबर को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता देव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप दिया गया है। उन्
अलवर में एक एक लाख से अधिक हस्ताक्षर
जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी के नेतृत्व में अलवर से 1 लाख 9 हजार हस्ताक्षर हुए हैं।विधानसभा के संसद में 33त्न महिला आरक्षण शीघ्र लागू करने की मांग की जावेगी । इसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कल जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी श्रीमती वीणा देशवाल कांग्रेस जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन शामिल होंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष का करेंगे स्वागत
जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता देव सांसद के अलवर आगमन पर भिवाड़ी, टपूकड़ा, तिजारा, किशनगढ़ बास, सहित सैकड़ों स्थानों पर रास्ते में कांग्रेस जनों द्वारा भव्य स्वागत किया जावेगा।दोपहर को निकलेगी रैली
महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी ने बताया कि कल दिनांक 31 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे शहीद स्मारक से कांग्रेस की रैली निकाली जाएगी। यह रैली वुमन फॉर 33प्रतिशत के रूप में रवाना होकर होप सर्कस, बजाजा बाजार, त्रिपोलिया, मालाखेड़ा बाजार, अशोका टॉकीज, होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद विसर्जित होगी।प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चिश्ती के आज अलवर आगमन पर अलवर जिले की सीमा से सर्किट हाउस तक पहुंचने पर रास्ते में सैकड़ों स्थानों पर हजारों की संख्या में कांग्रेस जनों में महिलाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री टीकाराम जूली, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी, प्रदेश महामंत्री श्रीमती पुष्पा गुप्ता, सुनीता शर्मा, सोनिया सारसर, वीरमति वर्मा, महेंद्र सैनी, सुनील पाटोदिया, संजीव बारेठ, जवाहर जैन, जमशेद खान, उमरदीन खान आदि प्रमुख नेता शामिल थे
No comments:
Post a Comment