अंजुमन सदर सोहराब पर फायर, उदयपुर में मौत - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 8, 2017

अंजुमन सदर सोहराब पर फायर, उदयपुर में मौत

उदयपुर एसपी के साथ पुलिस टुकडिय़ां बांसवाड़ा रवाना

उदयपुर।
बांसवाड़ा के ईदगाह मार्ग पर अंजुमन सदर सोहराब खान पर शनिवार शाम अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दी। उन पर तीन फायर किये गये जिसमें से एक गोली सदर सोहराब खान के गर्दन में लगी। घायलावस्था में सदर को महात्मा गांधी चिकित्सालय में लाया गया जहां से उदयपुर रेफर कर दिया गया।  रात करीब 10 बजे यहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बाद में भारी पुलिस जाब्ते के बीच उनका शव एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया व रात तक आगे की कार्रवाई जारी थी।

बताया गया कि शनिवार शाम सदर सोहराब खान ईदगाह रोड़ पर रउफ लाला की घुमटी पर रोज बैठे थे तभी एक स्कॉर्पियों में तीन लोग आये और नीचे उतरते ही उन्होंने सदर पर फायर कर दिए। फायर करने के बाद हमलावर भाग निकले। फायर की घटना शहर में आग की तरह फैल गयी और बड़ी संख्या में लोग चिकित्सालय में जमा हो गये। पुलिस ने जैसे-तैसे समझाईश कर मामला शांत किया। चिकित्सालय में पुलिस उप अधीक्षक वीराराम चौधरी भी पहुंचे और कुछ ही देर में पुलिस जाप्ते को भी चिकित्सालय में लगा दिया गया। हमलावरों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला पुरानी रंजिश का लगता है लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और शहर में नाकाबंदी करवा दी गई। हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ध्यान रहे कि सोहराब खान के बड़े भाई अबुलाला जो कि अंजुमन सदर थे उनकी भी रंजिश के चलते तीन वर्ष पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। चिकित्सालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपति महावर, उपखंड अधिकारी डॉ. भंवरलाल, अंजुमन पदाधिकारी, पंचों के सदर एवं मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। इधर, एहतियातन शहर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ते की तैनाती की गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad