दस लाख का नुकसान
शाहपुरा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में बने लकड़ी के एक गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।पुलिस के अनुसार जिले के शाहपुरा कस्बे में मध्य रात्रि में रेतिया बाग पैलेस के बाहर स्थित लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग तेजी से फैल गई और पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया। इसी बीच काफी संख्या में वहां तमाशबीन एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसी बीच किसी ने नगर पालिका को सूचित किया। कुछ ही देर में वहां पानी का टैंकर आ गया। लेकिन इससे भी आग नहीं बुझाई जा सकी।
इसके बाद भीलवाड़ा से आई दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। यह गोदाम अलादीन ठेकेदार का है। उसने बताया कि आग से बांस, बल्लियां आदि जलकर राख हो गई। आग रात 12.30 बजे लगी थी। रात 3 बजे बाद काबू पाया जा सका। तीन घंटे में गोदाम तबाह हो गया। पास ही कबाड़ी का गोदाम भी था। लेकिन आग वहां तक नहीं पहुंची। ठेकेदार अलादीन के अनुसार दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना पर मौके पर पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा, पूर्व पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी, शत्रुजीतसिंह सहित सैकडों युवक सहित नगरपालिका के सफाई कर्मचारी भी मौके पर पंहुचे जिन्होंने आग बुझाने में सहयोग किया। बताया जा रहा है कि वहां रखे एक दिये से आग लगी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment