पुलिस के अनुसार शाहजहांपुर थानांतर्गत मानका गांव में बनवारी लाल जाट अपने खेत में प्याज की फसल की रखवाली कर रहा था। रात को सोते समय बदमाशों ने बनवारी लाल जाट की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी। बदमाश अज्ञात हैं। इतना ही नहीं बदमाशों ने मृतक की शिनाख्त छिपाने के लिए शव के मुंह पर किसी भारी वस्तु से वार कर कुचलने का प्रयास भी किया है। जिससे शव क्षत विक्षत हो गया है।
घटना की सूचना पर भिवाड़ी एडिशनल एसपी राजेंद्र सिंह, बहरोड़ डीएसपी परमाल गुर्जर व थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक सहित डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment