मजदूरी नहीं बढ़ाई तो कल से हड़ताल
अलवर। अलवर जिले के खैरथल कस्बे के नई अनाज मंडी में मजदूरों व पलदारो ने मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर काम का बहिष्कार किया। इससे मंडी में कामकाज प्रभावित रहा और मंडी दो घंटे तक ठप रही।
मजदूर लीडर राजाराम ने बताया कि हर साल मजदूरी बढ़ाने का नियम व्यापार कमेटी की ओर से ही बनाया गया है। लेकिन इस बार व्यापार कमेटी इससे मुकर रही है। कमेटी ने इस वर्ष मजदूरी बढ़ाने से मना कर दिया है। इसके कारण दो घंटे कार्य बहिष्कार किया गया। उन्होंने कहा कि अगर कमेटी ने आज शाम तक मजदूरी बढ़ाने का निर्णय नहीं किया तो शनिवार से पूर्ण हड़ताल रखी जाएगी। मजदूरों ने इस संबंध में मंडी सचिव व व्यापार मंडल अध्यक्ष को भी अवगत करा दिया है। उल्लेखनीय है कि अलवर में खैरथल सबसे बड़ी अनाज मंडी के तौर पर जानी जाती है और वहां काफी बड़ा अनाज का व्यापार है। खैरथल मंडी से काफी राजस्व भी सरकार को प्राप्त होता है। ऐसे में यदि मजदूरों की हड़ताल होती है तो राजस्व का काफी नुकसान होगा।
No comments:
Post a Comment