गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत का खुल गया नया राज, पड़ौसी ने सभी को चौंकाया
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बीस साल की सजा होने के बाद उनके और उनके राजदारों के बारे में रोजाना नए राज उजागर हो रहे हैं। अब एक नया राज उनकी राजदार रही हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा के बारे में भी हुआ है। इस राज को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आइये जानते हैं वह राज क्या है और किसने यह राज खोला।
यह हम सभी जानते हैं कि हनीप्रीत डेरा प्रमुख की खास थी। उनकी राजदार थी और हमेशा उनके साथ रहती थी। उसके बारे में एक और खुलासा फतेहाबाद निवासी उनके ही एक पड़ोसी ने किया है। हनीप्रीत के इस पड़ोसी ने बताया है कि जब हनीप्रीत स्कूल में पढ़ती थी तभी से गुरमीत राम रहीम के संपर्क में थी। उसका संपर्क तब से ही डेरा प्रमुख से था। यह हनीप्रीत के स्कूल के अंतिम दिनों की बात है।
सगाई में भी आए थे डेराप्रमुख
अगर इस पडौसी की बात को सही माना जाए तो हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम के संपर्क में शादी से पहले ही आ चुकी थी। राम रहीम उसकी सगाई के कार्यक्रम में भी आया था। यह पड़ौसी वर्ष 2000 से पहले तक फतेहाबाद के जगजीवनपुरा स्थित हनीप्रीत के घर के आसपास ही रहता था। हनीप्रीत की सगाई फतेहाबाद वाले घर से ही हुई थी जिसमें राम रहीम आया था।सजाया गया था पुरा इलाका
जब गुरमीत राम रहीम हनीप्रीत कि सगाई पर आया था तो हनीप्रीत का घर ही नहीं बल्कि जगजीवनपुरा चौक से लेकर पूरे रास्ते को मुख्य हाइवे सड़क तक जोरदार ढंग से सजाया गया था। मीडीया रिपोर्टों के अनुसार इस पड़ौसी ने बताया है राम रहीम हनिप्रीत की सगाई में एक खास टू-सीटर बीएमडब्लू लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आया था और सगाई की रस्म पूरी होने तक रुका रहा। सगाई की रस्म होने के बाद हनीप्रीत उसी के साथ चली गई थी।लोग रह गए यह सुनकर हैरान
इस पड़ौसी का कहना है कि फतेहाबाद में सगाई हुई थी और शादी गुरमीत राम रहीम के डेरे में हुई थी। हनीप्रीत को लेकर आज फतेहबाद इलाके के लोग हैरान हैं। उसके बारे में रोज नए खुलासे हो रहे हैं।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढ़ते रहने के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करना नहीं भूलें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment