अलवर में पत्रकारों के लिए जिला प्रशासन ने दिया कार्यालय
अलवर। जिला प्रशासन की ओर से पत्रकारों के लिए कार्यालय का आवंटन किया गया है । यह कार्यालय नंगली सर्कल स्थित सूचना केंद्र में दो कमरो में स्थित होगा । यहां पत्रकारों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी । सूचना केंद्र के सभागृह में औपचारिक रुप से इन दोनों कार्यालयों का लोकार्पण जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अशोक कुमार व्यास ने किया। इस अवसर पर मित्तल अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर एच् सी मित्तल भी मौजूद थे । साथ ही बड़ी संख्या में पत्रकार साथी भी इस कार्यक्रम के साक्षी बने । कार्यक्रम के दौरान मित्तल अस्पताल की ओर से पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए उपचार की रियायती दरों पर व्यवस्था की घोषणा की गई । यह घोषणा अस्पताल के निदेशक डॉक्टर एचसी मित्तल ने कि।साथ ही यह भी तय किया गया कि पत्रकारों की एक कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी यह तय करेगी कि जरूरतमंद पत्रकारों को जरूरत के हिसाब से निशुल्क उपचार भी मिल सके।
इसके बाद मुख्य अतिथि श्री व्यास ने कहा कि पत्रकारों को पत्रकारिता संबंधित कानूनों की जानकारी भी होनी चाहिए बिना सही जानकारी के कई बार पत्रकार भी फंस सकते हैं । उन्होंने अनुच्छेद 19 दो के बारे में विस्तार से बताया कि यदि इस अनुच्छेद का अच्छे से अध्ययन किया जाए तो पत्रकार काफी गलतियों से बच सकते हैं । उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं । इसीलिए जनता उनसे एक आदर्श और सत्यता स्थापित करने की इच्छा रखती है ।
कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया । संचालन श्याम शर्मा वशिष्ठ ने किया।
No comments:
Post a Comment