वृद्ध दंपती को ठग ले गया युवक
राजस्थान के अलवर जिले के खेडली थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग दंपती से शातिर ठगों ने जान-पहचान बताकर एक लाख रुपए ठग लिए। जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार गांव सौंकर निवासी 60 वर्षीय गोकुल राम सैनी ने बताया कि वह एक सितंबर को खेड़ली कस्बे की स्टेट बैंक शाखा में 49000 रुपए जमा कराने गए थे। वहीं उसे एक युवक मिला। उसने रुपए जमा कराने की बैंक स्लिप आदि भरने में वृद्ध गोकुल राम की मदद की और इसी दौरान उसने उसे जान पहचान बना ली।इस दौरान युवक ने गोकुल राम सैनी से कहा कि अगर आप इतने रुपए जमा कराएंगे तो आप पर टैक्स लग जाएगा। इसलिए आप रुपए जमा नहीं करा कर एफडी खुलवाएं। गोकुल राम युवक के झांसे में आ गया और बैंक से वापस चला गया। फिर 4 सितंबर को जब दोबारा वृद्ध बैंक गया तो वही युवक बैंक में मिला और उसने ज्वाइंट खाते में रुपए जमा कराने की बात कहकर और एफडी खुलवाने पर वृद्ध को सहमत कर लिया।
इसके बाद ठग युवक बुजुर्ग के साथ उसके घर गांव सौंकर आ गया। जहां उसने उसकी वृद्ध पत्नी से भी जानकारी बढ़ाई और थोड़ी देर बाद अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर वृद्ध को बैंक ले गया। उसने वृद्ध को किसी काम का बहाना बनाकर बैंक में ही छोड़ दिया और खुद उसकी पत्नी के पास गांव पहुंच गया। वहां उसने वृद्धा को झांसे में लेकर उससे बैंक में जमा कराने के नाम पर एक लाख रुपए ले लिए और फरार हो गया। काफी देर बाद जब युवक नहीं आया तो वृद्ध गांव पहुंचा। वहां उसकी पत्नी ने उसे सारी बात बताई दोनों के होश उड़ गए। इस संबंध में रविवार को मामला दर्ज कराया गया है।
No comments:
Post a Comment