पॉम ऑयल के टैंकरों से ऑयल चोरी करने वाला गैंग पकड़ा
अलवर जिला पुलिस ने रविवार को एक ढाबे पर पाम ऑयल के टेंकरों से ऑयल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। ये पॉम ऑयल यहां से नकली घी बनाने वालों को सप्लाई करने की बात सामने आई है। घटना अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र की है। यहां पुलिस ने दो टैंकरों को जब्त किया है और उनमें से निकाले गए एक दर्जन टिन पाम ऑयल भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार थानागाजी अलवर मार्ग पर नारायणपुर बाईपास पर अलवर मन्नाका ढाबे पर गुजरात नम्बर के दो टैंकरों से पाम ऑयल के एक दर्जन पीपे भरकर चोरी करने वाली गैंग को पकड़ा हैै। प्रथम दृष्टया मिली जानकारी के अनुसार चोरी किए गए पाम ऑयल को बाजार में नकली घी में मिला कर सप्लाई किया जाता है।
पुलिस को मुखबिर की सूचना मिलने के बाद दबिश दी गई तो ढाबे के पास खड़े टैंकरो से 6 पीपे भरकर जमीन पर रखे हुए थे। जिनको होटल में रखा जा रहा था। इसी दौरान मौके पर पुलिस को देखते ही दोनों टैंकरो पर पाम ऑयल भर रहे युवक भागने लगे। टैंकरो के चालक टैंकरों को लेकर अलवर की ओर भागने लगे तो नारायणपुर पुलिस ने दोनों टैंकरों का पीछा करके उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने इस मामले में चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
उधर होटल संचालक ने बताया कि पाम ऑयल नारायणपुर कस्बे में मजीद की तेल मिल पर सप्लाई होता है। थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment