फलाहारी महाराज को आया होश शाम तक गिरफ्तारी संभव
अलवर। दुष्कर्म के मामले में अलवर के फलाहारी बाबा की गिरफ्तारी होना तय है। उधर जिस युवती ने बाबा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है उसके शाम तक अलवर पहुंचने की संभावना है। युवती के अलवर आने के बाद बाबा की गिरफ्तारी की जा सकती है। उधर दूसरी तरफ पुलिस ने बाबा के मधुसूदन सेवा आश्रम के उस कमरे में ताला लगा दिया है जहां युवती ठहरी थी। इसे बाबा का कमरा भी बताया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने बाबा के सीसीटीवी कैमरों की हार्डडिस्क भी अपने कब्जे में ले ली है। उधर बाबा का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है की बाबा अब ठीक है और उन का डिस्चार्ज टिकेट तैयार है लेकिन कोई उन्हें डिस्चार्ज करने को तैयार ही नहीं है | इस की जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो को दे दी गई है|
बाबा को आया होश
दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद से आईसीयू में भर्ती बेहोश बाबा को अब होश आ गया है। पुलिस ने अस्पताल के बार घेरा बनाया हुआ है और बाबा से किसी को मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। उधर बाबा का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बाबा को आगे के उपचार के लिए किसी अन्य अस्पताल में ले जाने की सलाह दी है।
उल्लेखनीय है कि फलाहारी बाबा पर बिलासपुर की युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। मामला होने के बाद से ही फलाहारी महाराज यहां एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। बाबा को जैसे ही पता चला कि उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हो गया है और केस डायरी अलवर आ गई है वह पुलिस के आश्रम पहुंचने से पहले ही अस्पतालमें जाकर खुद भर्ती हो गया। लेकिन पुलिस ने अब वहां पहरा बिठा दिया है और किसी को बाबा से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
क्या है मामला
अलवर के कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य महाराज के खिलाफ बिलासपुर छत्तीसगढ़ की एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। मामला बिलासपुर में दर्ज हुआ है और आगे की कार्रवाई के लिए केस डायरी अलवर भिजवाई गई है। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई अलवर पुलिस को करनी है। अलवर पुलिस इस मामले में अब पूरी तरह एक्टिव नजर आ रही है।
मधुसूदन आश्रम और दिव्यधाम मंदिर में है बाबा का डेरा
अलवर के इस दुष्कर्म के आरोपित संत का डेरा मधुसूदन सेवा आश्रम और दिव्यधाम मंदिर में है। यहां कालाकुआं स्थित रामकिशन कॉलोनी में वर्ष २००४ में यह मंदिर बनवाया गया था। इस मंदिर में दक्षिण भारतीय पद्धति से पूजा पाठ होता है और दक्षिण भारत के ही कई साधु संत यहां आते हैं। बाबा ने जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी फलाहारी महाराज की उपाधि धारण कर रखी है।
मामले की पूरी जानकारी
बाबा पर आरोप लगाने वाली युवती मूलत: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली है। इसने अपनी लॉ की पढ़ाई जयपुर में रहकर की और युवती का परिवार करीब ढाई दशक से बाबा के टच में है। इस युवती को बाबा की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट के एक बड़े वकील के अधीन इंटर्नशिप का मौका मिला था और जब इसकी इंटर्नशिप पूरी हो गई तो युवती को पहली बार तीन हजार रुपए स्टाईपेंड के मिले थे। परिजनों के कहने पर युवती सात अगस्त को यह कमाई बाबा के चरणों में श्रद्धापूर्वक अर्पित करने आई थी। लेकिन बाबा ने उसे प्रसाद के रूप में कुछ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती किसी तरह अपनी जान बचाकर वापिस जयपुर चली गई और ११ सितम्बर को बिलासपुर में पुलिस के सामने बयान देकर मामला दर्ज करा दिया।
आश्रम पर नजरे चौकस
बाबा पर दुष्कर्म का केस होने के बाद से ही रामकिशन कॉलोनी स्थित मंदिर के बाहर बाबा के भक्तों का पहरा सा बिठा दिया गया है। हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। यदि कोई बाबा के बारे में पूछता है तो कहा जा रहा है कि बाबा बीमार है। अस्पताल में भर्ती है। उधर पूरे शहर में इसकी चर्चा तेजी से हो रही है। कुछ लोग बाबा को निर्दोष बता रहे हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि केस लगा है तो कुछ बात तो होगी ही । इस मामले की जांच होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment