सिरसा से हजारों लोगों के गायब होने का पूरा सच
दोस्तों डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बीस वर्ष की सजा होने के बाद उनके सिरसा स्थित आश्रम की जब तलाशी ली गई तो रोजाना नई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। लेकिन सबसे बड़ी जानकारी जो सामने आई है सबसे अधिक चौंकाने वाली है। क्या आपको पता है कि सिरसा में हिंसा के बाद से हजारों लोग गायब हैं। आखिर ये लोग कौन हैं और कहां गायब हो गए हैं। आइये जानते हैं पूरा सच।ठिकानों पर तलाशी
डेरा मुखी को सजा होने के बाद से रोजाना पुलिस डेरे की तलाशी ले रही है। इसी तलाशी में कुछ कागजात मिले हैं जिनसे पता चला है कि डेरामुखी कुल १४ कंपनियों का मालिक था। इन कंपनियों में कपड़े फल सब्जियां इलेक्ट्रिॉनिक का सामान आदि बनाए जाते थे। इन्हें महंगे दामों पर बेचा जाता था। डेरा प्रेमी ही उनके ग्राहक थे और इनकी संख्या पांच करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है।कितने हजार लोग गायब हुए
डेरा मुखी ने अपने शिष्यों को ही अपनी कंपनियों का उत्पाद बेचने के लिए नियुक्त किया था। किसी को डेरे के आस पास दुकानें दे दी थी तो किसी को आउटलेट्स दी हुई थी। इन पर डेरे में बना सामान ही बेचा जाता था। डेरा मुखी के जेल जाने के बाद से कंपनियों का काम ठप हो गया और डेरा प्रेमियों का भी डेरे के प्रति मोह भंग हो गया। इससे उत्पाद बिकना कम हो गए। ऊपर से पुलिस के छापे का डर। ऐसे में उनके सभी आउटलेट्स और दुकानें बंद हो गई।कौन हैं ये लोग
दरअसल पुलिस को जानकारी मिली है कि ऐसी आउटलेट्स और दुकानों की संख्या करीब आठ हजार है। इन दुकानों को संचालित करने वाले संचालक डेरा की कंपनियों को सीज करने के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं। क्योंकि ये वही लोग हैं जिन्हें डेरे की ओर से रोजगार मिल रहा था और इन्हीं लोगों ने हिंसा में और डेरा प्रेमी को सजा होने के बाद प्रदर्शन में भाग लिया था। क्योंकि इन्हें इस बात का यकीन था कि यदि डेरामुखी को सजा होगी तो कंपनियां बंद हो जाएंगी और वे बेरोजगार हो जाएंगे। इसी कारण वे जान लेने और देने पर उतारू थे। उनकी आशंका सही साबित हुई और आज वे बेरोजगार हो गए और सिरसा छोड़कर भाग खड़े हुए।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी हो तो शेयर और लाइक करें। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढऩे के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करना नहीं भूलें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment