पेड़ पर लटका था जवान का शव
अलवर। अलवर जिले में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल में सीआईएसएफ का एक सेंटर राजस्थान के अलवर जिले के अनन्तपुरा में स्थित है। इस सेंटर में यह जवान मेंटर के पद पर तैनात था। जवान का नाम वेदप्रकाश बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार वेदप्रकाश पिछले करीब तीन दिन से सेंटर से लापता था। जब सेंटर व साथी जवानों ने ढूंढने का प्रयास किया तो वे सफल नहीं हो पाए। इस पर बुधवार शाम को सीआईएसएफ की ओर से इसकी रिपोर्ट बहरोड़ थाने में दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने सेंटर के आसपास के क्षेत्र में जवान की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह निम्भोर गांव के नजदीक स्थित जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटके होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना करने के बाद सीआईएसएफ के अधिकारियों को शिनाख्त के लिए बुलाया। जवानों ने सीआईएसएफ के जवान के वेदप्रकाश के रूप में उसकी पहचान कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार वेदप्रकाश हरियाणा के भिवानी का रहने वाला था।
पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के अनुसार वेदप्रकाश बीते छह सितंबर से ही सेंटर से अचानक गायब था। उसे मोबाइल पर भी सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका।
No comments:
Post a Comment