गोवर्धन के लिए परिक्रमा रवाना, गांव गांव में हो रही है धूम
गोनंदी संरक्षण समिति अलवर द्वारा 16 दिवसीय गोबरिया गणपति महोत्सव के कार्यक्रमानुसार अलवर से सुबह 11.30 बजे विशाल वाहन यात्रा अलवर नई सब्जी मंडी से रवाना हुई। बैंड बाजों, डीजे की धूनी के बीच, मस्तक पर गोबरिया गणपति की मूर्ती को लेकर जैसे ही गोभक्त व महिलाएं यात्रा में निकली पूरी मंडी गोमय सी प्रतीत होने लगी। अलवर से आरम्भ हुई ये यात्रा जालूकी, सेमली, नगर, डीग होते हुए गोवर्धन पहुंचेगी। जहां यात्रा में गए सभी भक्तों द्वारा रात को गोवर्धन भगवान की सात कोस की परिक्रमा होगी। यात्रा का बख्तल की चौकी, मेव का बड़ौदा, सेमली, मोराका, नगर, डीग में भव्य स्वागत हुआ।
साथ ही इन स्थानों पर यात्रा के लिए जलपान व भोजन की समुचित व्यवस्था की गई। समिति द्वारा मार्ग में कुल सात जगह सभाओं का आयोजन भी किया गया । संभा में आमजन को गोबरिया गणपति भेंट करते हुए गोउत्पाद अपनाने का संदेश दिया गया। दो दिवसीय चलने वाली ये यात्रा 24 अगस्त को अर्ध रात्रि अलवर पहुंचेगी। यात्रा का मुख्य स्वागत नगर में विधायक सुनीता भदेल द्वारा किया गया।
20 अगस्त को आरम्भ हुए इस उत्सव का समापन 5 सितम्बर को होगा। दो दिवसीय इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य रस्ते के 15 से अधिक मंदिरों में गोबरिया गणपति स्थापित्त करने का लक्ष्य है।
No comments:
Post a Comment