कलेक्टर के गार्ड पर कांग्रेस पार्षद को थप्पड़ मारने का आरोप
काफी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे कोतवाली
यहां अलवर कलेक्ट्रेट में मंगलवार को ज्ञापन देने गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई हो गई। इस बीच मारपीट की सूचना भी आई है। पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्षद को फिलहाल कोतवाली ले गई है और इस मामलें में कांग्रेस ने कोतवाली का घेराव किया हुआ है।
जानकारी के अनुसार वार्ड पार्षद कपिल राज शर्मा पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से वार्ड में सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर नगर परिषद के बाहर धरना दे रहे थे। मंगलवार को वे अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन देने जाने लगे। कांग्रेसियों का आरोप है कि इसी दौरान उनके गार्ड ने पार्षद को रोका और एक थप्पड़ उनके मार दिया। इस पर कांग्रेसी अक्रोशित हो गए।
मौके पर पुलिस की मौजूदगी में हुए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस भी कांग्रेसियों को खदेडऩे में लग गई और पार्षद कपिलराज शर्मा और उनके कुछ समर्थकों को उठाकर कोतवाली ले आई। जैसे जैसे कांग्रेसियों को इसका समाचार मिला तो वे कोतवाली के बाहर एकत्र हो गए और प्रदर्शन करते हुए कोतवाली का घेराव किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment