दो गुटों में मारपीट के बाद बाजार बंद
अलवर। अलवर जिला मुख्यालय पर आपसी कहासुनी के बाद दो हॉस्टल के छात्र भिड़ पड़े। छात्र गुटों में जमकर पथराव हुआ। इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ दुकानदारों ने दुकानों के शटर भी गिरा दिए।अरावली विहार थाना इलाके में राजपूत और यादव समाज के छात्रावास है। इन दोनों छात्रावासों में रहने वाले युवकों की आपस में किसी बात पर कहासुनी हो गई। इस विवाद ने तूल पकड़ लिया। इससे दोनों छात्रावासों में रहने वाले छात्र गुट घोड़ा और फिर चौराहे पर आमने-सामने हो गए। इस दौरान एक-दूसरे पर पथराव शुरु कर दिया।
करीब 15 मिनट तक चले पथराव से आसपास मौजूद राहगीरों, दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत किया। पुलिस ने कुछ उत्पाती छात्रों को हिरासत में लिया है।
No comments:
Post a Comment