अब परिधान के क्षेत्र में उतरेगी पतंजलि
अलवर। योगाचार्य से बिजनेसमैन बने बाबा रामदेव अब परिधान के क्षेत्र में भी हाथ आजमाएंगे। उन्होंने यहां अलवर में बुधवार को कहा कि पतंजलि देश में परिधान और टेक्सटाइल के क्षेत्र में उतरकर विदेशी कंपनियों के वर्चस्व को तोड़ेगी। बाबा रामदेव ने अपनी संस्थान पतंजलि के भविष्य को लेकर अलवर शहर में पत्रकारों से योजनाओं के बारे में खुलकर बातचीत की। बाबा रामदेव ने बताया कि पतंजली अंडरवियर से लेकर स्पोर्ट्सवियर और योगवेयर के साथ एथेनिक से लेकर फैशन तक सभी प्रकार के वस्त्र निर्माण के क्षेत्र में उतरेगी।
योग गुरु बाबा रामदेव आज अलवर में पतंजलि द्वारा लगाई गई तेल मिल के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने आए थे। उन्होंने कहा कि भारत में खाद्य तेलों के 2 लाख करोड़ रुपए का मार्केट है और ज्यादातर तेल खाद्य पदार्थों में विदेशी मार्केट का कब्जा है।
अडानी पर विदेशी बाजार से हाथ मिलाने का आरोप
बाबा रामदेव ने कहा कि अडानी जैसे गु्रप आधे विदेशी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे गु्रप विदेशी मार्केट से अपना हाथ मिला रखा है। हालांकि रामदेव द्वारा पिछले लोकसभा चुनावों से पहले जबरदस्त तरीके से उठाए गए काले धन के मुद्दे पर कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया। एक मैगजीन द्वारा कराए गए देश के आर्थिक सर्वे में योगी बालकिशन को भारत के 8वीं अमीर के रूप में मानने पर बाबा रामदेव ने कहा कि बाल किशन की सारी संपत्ति सेवा के लिए है। सुख सुविधाओं के लिए नहीं है।इसके अलावा उन्होंने कहा कि पतंजलि शीघ्र ही टेक्सटाइल मार्केट में उतरेगी टेक्सटाइल से संबंधित सभी तरह के कपड़े पतंजलि द्वारा तैयार किए जाएंगे, जिससे भारत में इस क्षेत्र में एक देशी कंपनी द्वारा नई क्रांति लाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment