राम रहीम की पोल खोलने एक और शख्स आया सामने
डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख रामरहीम के कालेकारनामे सामने आते जा रहे हैं। साध्वियों के शोषण के मामलों में तो उसे सजा हो ही चुकी है। लेकिन दो और ऐसे मामले हैं जिनमें रामरहीम को सजा हो सकती है। इन दोनों मामलों में भी सुनवाई शुरू हो गई है। इस मामले में एक शख्स का नाम सामने आ रहा है जिसने रामरहीम के खिलाफ बयान देने की बात कही है।
क्या हैं वे दो और मामले
डेरा के सदस्य रणजीत सिंह और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के दो और मामले रामरहीम पर चल रहे हैं। इनकी आखिरी सुनवाई पंचकूला सीबीआई कोर्ट में शनिवार को शुरू हो चुकी है। उधर इस बार हरियाणा सरकार चौकन्नी है और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
कौन है वह शख्स
राम रहीम की पोल खोलने वाला यह शख्स और कोई नहीं रामरहीम का वाहन चालक रहा खट्टा सिंह है। उसने कहा है कि वह दो हत्याओं के मामले में बयान देने को तैयार है। पहले वर्ष 2012 में खट्टा ने बयान देने से मना कर दिया था। लेकिन इस बार वह तैयार है।
हनीप्रीत का ड्राइवर भी पकड़ा
हनीप्रीत का ड्राइवर प्रदीप भी राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ से पकड़ा जा चुका है। वह चुरू जिले के सालासार में छिपा हुआ था। उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने दो साध्वियों के शोषण का दोषी मानते हुए राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई थी।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक और शेयर करें। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढऩे के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करना नहीं भूलें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment