राधारानी मंदिर में दुष्कर्म का फुटेज आया सामने
भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा एक घृणित कार्य के कारण बदनाम हो गई। अपराधियों ने यह बता दिया कि कृष्ण द्वारा कंस का वध भले ही कर दिया गया हो लेकिन आज भी वह जिंदा है। मथुरा के प्रसिद्ध राधारानी के मंदिर में हुआ यह घृणित कार्य इस धर्मनगरी के दामन पर दाग लगा गया है।
पकड़ा गया एक आरोपी
बरसाना के राधा रानी मंदिर प्रांगण में इस घृणित काम को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक जने को पुलिस ने दबोच लिया है। मंदिर के रिसवीर डॉ. कृष्ण मुरारी ने बताया है कि मंदिर प्रांगण में दुष्कर्म की घटना के बाद से मंदिर की प्रतिष्ठा पर दाग लग गया है। पुलिस आरोपित चौकीदार कन्हैया यादव से पूछताछ कर रही है।
कब का है मामला
आरोपित कन्हैया ने पुलिस को बताया हेै कि उसके साथ इस दुष्कर्म में उसके चार और साथी साथ थे।
उसने राधा रानी मंदिर में ही उक्त महिला के साथ चार दिन पहले सामूहिक दुष्कर्म किया था। मंदिर के दो लोग मंदिर हॉल से इस महिला को उठा ले गए थे और कोठरी में उसके साथ दुष्कर्म किया था।
पुलिस की हरकत देखिये
दुष्कर्म पीडि़ता जब थाने पहुंची तो पुलिस ने उसे डांट डपट कर भगा दिया था। इतना ही नहीं दुष्कृत्य सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने उसे जांच लिया। सबकुछ जानकर भी पुलिस आरोपितों को बचाने में लगी रही। यह महिला उड़ीसा की रहने वाली है और कफी समय से बरसाना में ही रह रही थी। रात को वह मंदिर के नीचे हॉल में ही सोती थी।
हरकत को ऐसे दिया अंजाम
महिला ने बताया कि सोमवार रात दो लोग आए और उसके साथ पहले छेड़छाड़ की और बाद में जबरने उठा ले गए। मंदिर की ही एक कोठरी में उसे ले गए। वहां उसका एक और साथी मौजूद था। उसके साथ दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। तीन दिन बाद जब पीडि़ता ने हिम्मत कर लोगों को पीड़ा बताई तो मामला खुला।
No comments:
Post a Comment