फलाहारी बाबा के कमरे से मिला ऐसा सामान कि पुलिस के साथ भक्त भी देखते रह गए
अलवर| लॉ ग्रेजुएट युवती से दुष्कर्म का आरोप झेल रहे अलवर के फलाहारी महाराज यानि जगद्गुरू रामानुजाचार्य कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य के कमरे से जो सामान मिला है उसे देखकर पुलिस ही नहीं बल्कि उसके भक्त भी दंग रह गए। इसके बाद भी भक्तों ने जहां आंखों पर पट्टी बांधी हुई है वहीं पुलिस की काम करने की प्रक्रिया इस मामले में इतनी धीमी है कि आमजन में चर्चा का विषय बन गया है कहीं ऊपर से बाबा को बचाने का इशारा तो नहीं है।
युवती को फिर ले गए आश्रम और कराई तस्दीक
अलवर पुलिस पीडि़त बिलासपुर की इस युवती को फिर से आश्रम ले गई बाबा के कमरे की तस्दीक कराई जहां बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पुलिस ने बाबा के इस कमरे की तलाशी ली तो कमरे से ऐसा ऐसा सामान मिला जो कम से कम एक सन्यासी या कथित बाबा के कमरे से तो नहीं मिलना चाहिए था। पुलिस ने वह सामान जब्त कर लिया है।
क्या क्या मिला कमरे से
एएसपी पारस जैन ने बताया कि रामकिशन कॉलोनी स्थित मधुसूदन सेवा आश्रम के कमरे में बाबा का निवास स्थान है। इस कमरे से बहुत बड़ी मात्रा में जड़ी बूटियां मिली हैं। इसके अलावा एक दर्जन से भी अधिक महिलाओं के पैरों में पहने जाने वाली पायल मिली हैं। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि ये पायल बाबा के कमरे में कहां से आई और बाबा इनका क्या करता होगा। पुलिस ने कमरे से बाबा का लैपटॉप और कैमरा भी बरामद किया है। यानि बाबा हाईटैक था। क्योंकि सन्यासी या आध्यात्मिक पुरुष को इन सब चीजों की जरूरत नहीं होती।
बाबा के बिलासपुर आश्रम में भी छापा
बिलासपुर पुलिस ने बाबा के छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के समीप पेन्ड्रा स्थित आश्रम पर भी छापा मारा है। इस आश्रम में राजस्थान के करीब एक दर्जन से अधिक लोग निवास करते हैं। वहां भी पुलिस ने बाबा के एक दर्जन से अधिक शिष्यों से पूछताछ की है। आश्रम में आस पास से बड़ी संख्या में अनुयायी आते हैं। बाबा के अनुयाइयों में बड़ी तादात महिलाओं की है जिनसे बाबा अकेले में मिलता था।
शादी शुदा है बाबा
उधर पीडि़ता के पिता ने बताया कि बाबा शादीशुद है और उत्तरप्रदेश के कौशम्बी का रहने वाला है। बाबा के पत्नी और पुत्री भी है। बाबा का उत्तराधिकारी सुदर्शनाचार्य बाबा का भानजा है जो कि यहां अलवर में ही बाबा के साथ आश्रम में रहता है। बाबा के अलावा उसके दो और सगे भाई हैं और इनमें बाबा सबसे बड़ा है। बाबा फिलहाल अस्पताल में भर्ती है लेकिन मीडिय़ा को देखकर वह अपना मुंह ढक लेता है।
क्या है पूरा मामला
अलवर के कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य महाराज के खिलाफ बिलासपुर छत्तीसगढ़ की एक लॉ गे्रजुएट युवती ने ११ सितम्बर को दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। मामला बिलासपुर में दर्ज हुआ है और आगे की कार्रवाई के लिए केस डायरी अलवर भिजवाई गई है। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई अलवर पुलिस को करनी है। अलवर पुलिस इस मामले में अब तब पूरी तरह ढीली नजर आई है। केस डायरी आने के चार दिन बाद भी बाबा की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और बाबा यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती है।
No comments:
Post a Comment