जगद्गुरु रामानुजाचार्य फलाहारी बाबा को सरकारी अस्पताल में किया शिफ्ट
अलवर। लॉ ग्रेजुएट युवती से दुष्कर्म का आरोप झेल रहे अलवर के फलाहारी महाराज यानि जगद्गुरू रामानुजाचार्य कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य को अब निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। उनके साथ उनके उत्तराधिकारी सुदर्शनाचार्य भी हैं। इधर चर्चा है कि बाबा की अग्रिज जमानत की तैयारी की जा रही है। बाबा पिछले तीन दिन से यहां अंबेडकर सर्किल पर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती थे और इस चिकित्सालय के बाहर पुलिस का पहरा था। बाबा की मेडिकल जांच के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन भी कर दिया गया है। अस्पताल में पुलिस बाबा की जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर सकती है। फिलहाल बाबा को सामान्य अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment