भास्कर के हॉकर्स ने लगाया शोषण का आरोप बांटे पर्चे
दैनिक भास्कर होशंगाबाद से खबर आ रही है कि अखबार वितरकों ने दैनिक भास्कर का बहिष्कार करते हुए हड़ताल कर दी है। इस बाबत एक पर्चा छपवाकर पाठकों में वितरित किया जा रहा है। इस पर्चे में वितरकों ने दैनिक भास्कर द्वारा खुद के शोषण किए जाने की बात का जिक्र किया है। एजेंटों और वितरकों की हड़ताल से दैनिक भास्कर का बंडल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर ही पड़ा रह गया। वितरकों ने अपील की है कि उनका यह पर्चा पोर्टल पर प्रकाशित किया जाए। तो लीजिए, वितरकों का पर्चा पढि़ए।
चोरी की प्रिंटिंग प्रेस सीज
रायपुर से खबर है कि पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने चोरी की प्रिंटिंग प्रेस मशीन के मामले में पूछताछ के लिए दबंग दुनिया समाचार पत्र के मालिक किशोर वाधवानी को 11 सितम्बर को इंदौर से रायपुर तलब किया था।उनसे पूछताछ करने के बाद उसी दिन दबंग दुनिया की प्रिंटिंग मशीन को सील कर दिया गया था। पूरा मामला विस्तार से अखबारों में छपा है। आप इस कटिंग में सारा मामला देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment