Post Top Ad
Saturday, August 12, 2017

इस तरह बैठकर खाएंगे खाना तो कभी नहीं निकलेगा पेट
दोस्तों मोटापा सभी बीमारियों की जड़ है। मोटापे के कारण हम अपने दैनिक कामकाज भी नहीं निपटा पाते और हंसी के पात्र भी बनते हैं। मोटे लोगों को नींद में खर्राटे आना जल्दी थकान आना आलस आना जैसी सैकड़ों बीमारियां रहती हैं सो अलग। इसके लिए कभी व्यायाम तो कभी घूमना और कभी दवाइयां लेना ये सभी जतन हम करते रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है खाना खाते समय यदि विशेष स्थिति में बैठा जाए तो कभी पेट नहीं निकलता। तो आइये बताते हैं कि कौनसी स्थिति में बैठकर हमें खाना खाना चाहिए ताकि पेट नहीं निकले।
आजकल हम लोग या तो खड़े खड़े भोजन करते हैं या फिर फर्श पर आलथी पालथी मार कर भोजन करते हैं। अधिकांश घरों में डायनिंग टेबल ने जगह बना ली है। लोग नाश्ता खाना सब डायनिंग टेबल पर करते हैं। ये तीनों ही तरीके बैठकर या खड़े होकर किया गया भोजन पेट निकलने का सबसे बड़ा कारण है। क्योंकि तीनों अवस्थाओं में हम जरूरत से अधिक भोजन कर सकते हैं। इससे हमारा पेट निकल आता है।
दोस्तों एक बैठने की एक स्थिति है जिसे हम सब ने भुला दिया है। यदि इस स्थिति में बैठकर भोजन किया जाए तो हम न तो अधिक खा सकते हैं न ही हमेें कभी गैस बनेगी। पेट निकलना तो दूर की बात है। इससे हम स्वस्थ भी रहेंगे और भोजन का पाचन भी जल्दी होगा।
भोजन करते समय हमें फर्श पर उकड़ू बैठना है। उकड़ू बैठने से हमारे दोनों घुटने मुड़कर हमारी ठोड़ी तक आ जाते हैं और पेट सिकुड़ जाता है। इस तरह बैठकर भोजन करने से हम आवश्यकता से अधिक भोजन नहीं कर सकते और न ही हमारे पेट में गैस बनेगी। आदिवासी समाज में आज भी इस तरह बैठकर भोजन जहां किया जाता है वहां लोगों के कभी पेट नहीं निकलते।
दोस्तों आपको यह जनकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में लिखें। अच्छी लगी तो शेयर और लाइक जरूर करें। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढ़ते रहने के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करना नहीं भूलें। धन्यवाद।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment