पथरी का रामबाण इलाज है यह विशेष दाल
दोस्तों पथरी एक ऐसी समस्या है जिससे आज हजारों लोग पीडि़त हैं। इसका दर्द इतना तेज होता है कि सहन करना मुश्किल होता है। पथरी अलग अलग तरह की होती है और अलग अलग आकार की होती है। लोग पथरी का ऑपरेशन भी कराते हैं और दवा से भी पथरी ठीक करने की कोशिश करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दाल के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी पथरी का दर्द ही ठीक नहीं करती बल्कि पथरी को भी शरीर से निकाल देती है।
कैसे करें इस दाल का उपयोग
यह दाल है कुलथी की दाल। अगर आप पथरी के दर्द से परेशान हैं तो आप कुलथी की करीब ५० ग्राम दाल को थोड़ा सा कूट लें। फिर इस कुटी हुई दाल को आधा लीटर पानी में उबाल लें। इसे तब तक उबालना है जब तक कि पानी एक तिहाई न रह जाए। उबलने के बाद इसे अच्छी तरह ठंडा कर लें और प्रतिदिन सुबह शाम दोनों वक्त आधा आधा पी लें। इससे आपका पथरी का दर्द सही हो जाएगा और पथरी भी गलकर बाहर निकल जाएगी।
No comments:
Post a Comment