अभाविप की छात्राओं ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
अलवर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा इकाई ने मदर टेरेसा होम में बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनायास। संगठन की छात्रा प्रतिनिधि रुचि भारद्वाज सहित काफी संख्या में इस अवसर पर संगठन के सदस्य मौजूद थे।इंट्रेस्ट गु्रप ऑफ अलवर द्वारा मदर टैेरेसा होम में विमंदित बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास से मनाया गया। सभी ने वंदे मातरम का नारा दिया। इस अवसर पर गु्रप के सदस्यों ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन सैनिकों को राखी बांधी गई थी। उस समय जो पैसे मिले थे उनसे इन बच्चों के लिए उपहार लाए गए हैं। रुचि भारद्वाज ने बताया कि आज हमें जो आजादी की खुशी मिली है उनको हमने पूरे गु्रप के साथ इन बच्चों के साथ शेयर किया है।
No comments:
Post a Comment