मेव पंचायत ने रक्तदान कर मनाया स्वतंत्रता दिवस
अलवर में स्वतंत्रता दिवस पर युवकों ने रक्तदान किया। जोश गु्रप व उड़ान सोसाइटी की ओर से मेव पंचायत जिला अलवर के तत्वावधान में जश्न ए आजादी के मुबारक मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। यह शिविर यहां रोड नंबर दो स्थित मेव बोर्डिंग में किया गया। जिसमें अलवर जिले से हरियाणा की आवाज के पत्रकार सलमान खान सहित अनेक लोगों ने रक्तदान किया।
No comments:
Post a Comment