दांत में हो दर्द तो तुरंत करें ये उपाय एक मिनट में मिलेगा फायदा
दोस्तों आप सभी जानते हैं कि दांत का दर्द कितना असहनीय होता है। और यदि रात को यह दर्द उठे तो समझ लो कि वह रात खराब हो गई। शहरों में तो अस्पताल रात को भी खुलते हैं। लेकिन गांवो में समस्या होती है। गांवों में रात को दांत का दर्द उठे तो देसी नुस्खे ही अपनाने पड़ते हैं। आज हम आपको ऐसा सरल नुस्खा बता रहे हैं जो एक मिनट से भी कम समय में आपको दांत के दर्द से राहत दे देगा।
हींग है बड़ा कारगर
हींग हर घर में मिलता है और हर समय मौजूद रहता है। यदि आपके दांत में दर्द उठे तो तुरंत ही जहां दर्द है वहां हींग दबा कर रख लें। दांत के दर्द से तुरंत राहत मिलेगी। यदि दांत में कीड़ा लगा है तो हींग को गर्म करना है और फिर दांत के नीचे दबा लें। इससे दांत में लगा कीड़ा मर जाता है। आपको राहत महसूस होती है।
गर्म पानी है रामबाण उपाय
पानी हर घर में हर समय मौजूद होता है। लेकिन यह बहुत कम लोगों को पता है कि गर्म पानी दांत के दर्द को किसी अन्य उपाय से जल्दी ठीक कर देता है। आपको केवल पानी गुनगुना कर उसमें नमक मिलाना है। फिर इस पानी से कुल्ले करने हैं। आप कुल्ला खत्म करेंगे इससे पहले ही आपके दांत का दर्द गायब हो जाएगा।
कुत्ते के काटे में लाभ
अगर आपको कभी पागल कुत्ता काट ले तो आप तुरंत ही उस स्थान पर हींग लगा लें। बस हींग को पानी में पीसना या घिसना है। इस घिसे हुए या पिसे हुए मिश्रण को कुत्ते के काटे स्थान पर लगाना है। इससे संक्रमण समाप्त हो जाता है। इसके बाद डॉक्टर को दिखाना नहीं भूलें। हींग को घी में मिलाकर मालिश करने से पित्ती दूर होती है।
No comments:
Post a Comment