भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का था कार्यक्रम
हरियाणा में तीन दिन के दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दूसरे दिन कार्यक्रम स्थल के बाहर उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया जब यहां पिछले 62 दिन से प्रदेश और दिल्ली में गोचराण भूमि के लिए अनशन कर संत गोपालदास ने एक मरे हुए सांड को जेसीबी में लेकर कार्यक्रम स्थल के बाहर डाल दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिस में हडकम्प मच गया। हैरत की बात है कि संत व उनके समर्थक करीब आधा घण्टा तक बवाल मचाते रहे। इस दौरान पुलिस कर्मी व अधिकारी मूकदर्शक बन तमाशा देखते रहे। आधा घंटे के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश के उपरांत प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद उन्होंने स्वयं को कोड़े मार-मार कर लहुलुहान कर लिया, साथ ही उन्होंने व उनके समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जम कर कोसा और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अनशनकारी संत गोपालदास द्वारा पुलिस व प्रशासन की आंखों में धूल झौंक कर जेसीबी से मरे हुए एक सांड को कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार के बाहर तक ले आए और पुलिस ने रोका भी नहीं। संत गोपालदास के इस पुलिस तब हरकत में आई, जब संत ने नारेबाजी करते हुए खुद पर जम कर कोड़े बरसाए, जिस कारण संत लहुलुहान हो गए।
गौरतलब है कि संत गोपालदास पिछले 62 दिन से प्रदेश और दिल्ली में गोचराण भूमि के लिए अनशन कर घूम रहे हैं। इधर रोहतक के पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने कहा कि पुलिस ने हंगामा करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment