रक्तदान जीवनदायी पुनीत कार्य-सिंघल
अलवर शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा है कि रक्तदान मानव का पुनीत कत्र्तव्य है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, क्योंकि ये किसी इन्सान को नई जिन्दगी प्रदान करता है। शहर विधायक अपने जन्मदिवस पर शुक्रवार को सेठ माखन लाल चैरिटेबिल ट्रस्ट ब्लड बैंक में रक्त दान शिविर के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज की व्यस्ततम जिन्दगी में रक्तदान के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोगों का नि:स्वार्थ सेवा के लिए आगे आना बेहद प्रसन्नता की बात हैं।
उन्होंने इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि पहला सुख निरोगी काया जो कि आज भी शास्वत सत्य है। इसलिए युवा पीढ़ी को गुटखा, तम्बाकू, मद्यपान व धूम्रपान जैसे तमाम नशों से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाना चाहिए। जिससे वक्त आने पर उनका रक्त कहीं भी किसी के भी काम आ सकें। उन्होंने कहा कि मजबूत युवा पीढी के कंधों पर ही राष्ट्र का भविष्य है। इसलिए आज का युवा स्वस्थ्य, शिक्षित, चरित्रवान और संस्कारशील होना चाहिए, जिससे वे अपने-आप को देश की सेवा में समर्पित कर सकें।
रक्तदान शिविर का शहर विधायक की माताजी श्रीमती सन्तरा देवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिविर में 205 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री हेमसिंह भडाना, विधायक रामहेत यादव, जयराम जाटव एवं मंगल राम कोली, नगर परिषद के सभापति अशोका खन्ना, पूर्व विधायक महेन्द्र शास्त्री सहित संजय शर्मा एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इससे पूर्व प्रात: शहर विधायक सिंघल जैन वाटिका नसियाजी में प्रार्थना के लिए गए। उसके बाद अग्रवाल धर्मशाला के पास लक्ष्मीनारायण मन्दिर व सुखधाम गुरुद्वारे में भी जाकर उन्होंने देश में सुख-समृद्घि की कामना की। उन्होंने मोती डूंगरी स्थित विधायक निवास के पास पौधारोपण किया। इसके पश्चात उन्होंने त्रिपोलिया मन्दिर में रूद्राभिषेक और कन्या पूजन किया।
No comments:
Post a Comment