ग्रेड पे ३६०० करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
यहां अलवर जिला मुख्यालय पर सोमवार को राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की ओर से भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और मीडिय प्रभारी पूजा कपिल को ज्ञापन दिया गया।
कर्मचारियों ने बताया कि वेतनमान विसंगतियों को लेकर कर्मचारी लगातार सरकार से मांग करते आ रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। एसे में कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बताया कि फिलहाल आठ से ११ तक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर हैं और १५ अगस्त को कर्मचारी सामूहिक उपवास पर रहेंगे। इसके बाद भी सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है।
पूजा कपिल को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कर्मचारियों ने प्रमुख रूप से मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारियों का गे्रड पे ३६०० रुपए करने की मांग रखी है। इस अवसर पर काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। पूजा कपिल ने उनकी मांगें सरकार तक पहुंचाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment