दो को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
कुछ दिन पूर्व बरसात को हथियार बना दिन दहाड़े अलवर के ततारपुर थाना इलाके के जिंदोली गांव में हथियार दिखाकर सुनार को लूटने वाले तीन और अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुल पांच में से दो बदमाश पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस तरह पुलिस अभी तक पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से नगदी और सोने की करीब ६५-७० ग्राम की सिल्ली बरामद की है।
एएसपी, मुख्यालय परस जैन ने बताया कि वारदात में अंग्रेजसिंह उर्फ गेजी पुत्र गुरुनाम सिंह रायसिख निवासी कादरनंगला थाना ततारपुर, शैलेन्द्रसिंह पुत्र जंगीर सिंह रायसिख निवासी खरेटा थाना ततारपुर, सुरेन्द्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह रायसिख निवासी कुशलाका बास थाना ततारपुर और बलजीत पुत्र महेन्द्रसिंह रायसिख निवासी मंडापुर थाना रामगढ़, अलवर और त्रिलोक सिंह पुत्र मक्खनसिंह निवासी बेईमान पापड़ा ठेकड़ा का बास थाना गोपालगढ़, भरतपुर शामिल थे। इनमें से पुलिस ने अंग्रेज सिंह और शैलेन्द्र सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अभियुक्तों की निशानदेही और सुचनाओं के आधार पर पुलिस अन्य तीनों अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। रविवार १३ अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि तीनों बदमाश खैरथल रेलवे स्टेशन हैं और कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को दबोच लिया।
2.50 लाख रुपए नगद और 70 ग्राम सोना लूटा था
दो टीमें बनाई थी बदमाशों को पकडऩे के लिए
थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसपी राहुल प्रकाश के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया तथा अभियुक्तों की तलाश में भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना इलाके के गांव खरेटा, दादर नंगला, कुशालवास, खैरथल और रामगढ़ सहित अनेक जगह दबिश दी। इस दौरान मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने अपराधियों की पहचान पुख्ता करने पर अंग्रेज सिंह उर्फ गेजी पुत्र गुरुनामसिंह जाति रायसिख निवासी कादर नंगला को उसी के गांव के बस स्टैंड से और दूसरे अभियुक्त शैलेन्द्र सिंह पुत्र जंगीरसिंह रायसिख को ततारपुर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया था। दोनों अभियुक्तों से पुलिस ने वारदात के काम में ली गई दो मोटरसाइकिलें और 315बोर का देसी कट्टा बरामद कर ली थी।
No comments:
Post a Comment