मोबाइल पर किस तरह के मैसेज पसंद करती हैं लड़कियां
दोस्तों हर लड़का चाहता है कि उसकी भी एक गर्लफ्रेंड हो। लड़के इसके लिए कोशिश भी करते हैं। आजकल जमाना मोबाइल ओर वाट्सएप का है तो शुरूआत मोबाइल नंबर लेने से ही होती है और वाट्सएप पर बातचीत से आगे बढ़ती है। लेकिन क्या आपको पता है कि किस तरह के मैसेज लड़कियां देखना पसंद करती हैं। अगर आपको यह नहीं पता तो आप प्रेम में सफल नहीं हो सकते। तो आइये जानते हैं कि आप किस तरह के मैसेज करें कि लड़कियां आपसे दोस्ती के लिए तैयार हो जाएं और आपके साथ बनी रहें।
नंबर लेने के बाद
किसी लड़की का मोबाइल नंबर लेने के बाद तुरंत उसे लगातार मैसेज कर परेशान नहीं करें। बिना बात कुछ भी लिखकर सेंड नहीं करें। शुरूआत में आप उनकी पसंद का कोई टॉपिक मैसेज बॉक्स में छोड़ सकते हैं और फिर जवाब आने का इंतजार करें। यकीन मानिये जवाब जरूर आएगा।
गर्लफ्रेंड है तो
अगर आपकी गर्लफ्रेंड है तो वह बातचीत में आपसे खुली हो सकती है। फिर भी यदि आप लिमिट से बाहर जाकर मैसेज करेंगे तो वह आपसे नाराज भी हो सकती है। इसलिए इस तरह के मैसेज करें कि उन्हें लगे कि आप उनके प्रति केयरिंग हैं। जैसे यदि आप उनसे मिलकर आ रहे हैं तो उनके कपड़ों की तारीफ करना नहीं भूलें। उन्हें बताएं कि उनका लुक बहुत ही अच्छा लग रहा था।
सोने से पहले
सोने से पहले आप मैसेज कर कह सकते हैं कि आपको उनकी बहुत याद आ रही है। यदि आपका बस चलता तो आप उन्हें अपने साथ ले आते या उनके पास होते। उन्हें तुरंत लेटेस्ट सेल्फी भेजने के लिए कह सकते हैं। उनके चाहने पर आप अपनी सेल्फी भी भेज सकते हैं। लेकिन हां लेट नाइट कभी रिंग नहीं करें। क्योंकि ऐसा करने से उनके परिवार वाले जाग सकते हैं और वो या आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment