दुर्घटना में मरी माँ का शव लेने जा रहा बेटा भी दुर्घटना में घायल
पाली जिले के रास थाना क्षेत्र के ब्यावर-मेड़ता राजमार्ग स्थित कोलपुरा सरहद में गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे तेज गति से आ रहे बस चालक ने सड़क पार कर रही वृद्धा को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मृतका का पुत्र अपने दोस्त के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। लेकिन वह भी सड़क हादसे में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल भर्ती करवाया गया है। उधर मृतका का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घटना के बाद चालक बस छोड़ मौके से फरार हो गया।
रास थानाप्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कोलपुरा सरहद में रात्रि करीब
साढ़े नौ बजे ब्यावर से बांगड़ सीमेंट के फैक्ट्री स्टाफ को ले जा रहे बस
चालक ने सड़क पार कर रही कोलपुरा निवासी धापूदेवी (50) पत्नी धूलसिंह
मेहरात को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोलपुरा गांव से मृतका का पुत्र सज्जन मेहरात
(23) पुत्र धूलसिंह व उसका साथी कोलपुरा निवासी महेन्द्र (23) पुत्र पारस
मेहरात बाइक से घटना स्थल के लिए रवाना हुए। लेकिन बीच सड़क खड़ी बस से टकरा कर वे दोनों भी घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए ब्यावर अस्पताल भर्ती करवाया गया। मृतका धापूदेवी का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
No comments:
Post a Comment