जनता को महंगाई की चक्की में पीस रही है भाजपा
अलवर जिले के २२ ब्लॉक और ८ शहरी क्षेत्रों में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
अलवर जिला मुख्यालय सहित जिलेभर के २२ ब्लॉकों और ८ शहरी क्षेत्रों में जिला महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किए गए। अलवर शहर में दिन में ११ बजे भवानी तोप चौराहे पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कमलेश सैनी ने किया। इस प्रदर्शन में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर खाली गैस सिलेण्डर एवं चूल्हा उल्टा रखा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार षडयंत्र पूर्वक गुप चुप नीतियों के तहत रसोई गैस सिलेण्डर, राशन की चीनी, कैरोसिन आदि की सब्सिडी समाप्त कर रही है। इससे आमजन महंगाई के बोझतले दबा जा रहा है और आमजन का जीवन मुश्किल हो गया है।
गरीब के मुंह से निवाला छीन रही है भाजपा-जूली
सब्सिडी वापिस बाहल कर जनता को राहत दे सरकार-श्रीमती सैनी
नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी ने कहा कि भय, भूख और भष्टाचार मुक्त भारत बनाने और अच्छे दिन लाने के वादे पर सत्ता में आई भाजपा सरकार उल्टा नोटबंदी, जीएसटी लाकर और गैस सिलेण्डर, कैरोसिन, राशन की चीनी पर सब्सिडी खत्म कर देश की जनता को महंगाई की चक्की में जबरन पीसने का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने महिला कांग्रेस की ओर से मांग रखी कि खत्म की गई सब्सिड़ी को वापिस बाहल कर जनता को राहत दी जाए। सैनी ने बताया कि शुक्रवार को जिले के सभी 22 ब्लॉकों एवं 8 शहरी क्षेत्रों में सभी महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों के नेतृत्व में गैस सिलेंडर पर घटाई गई सब्सिडी का पुरजोर विरोध किया गया है।
रोटी को तरस रहा पिछड़ा वर्ग-श्रीमती मीणा
इस अवसर पर प्रधान श्रीमती शीला मीणा ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों के कारण कांग्रेस शासन में मिलने वाले गैस सिलेण्डर दोगुनी से अधिक कीमत में रसोई तक पहुंच रहे हैं। उचित मूल्य की दुकानों पर मिलने वाले गेहूं, चांवल, चीनी, कैरोसिन, सभी रसोई का सामान कम मात्रा और तीन गुणा से अधिक कीमत में मिल रहा है। जिससे देश का गरीब-पिछड़ा वर्ग रोटी को भी तरस रहा है।
No comments:
Post a Comment