कनपटी पर गोली मार निजी स्कूल संचालक की हत्या
हरियाणा के रोहतक में एक निजी स्कूल के संचालक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह स्कूल महम-भराण मार्ग पर स्थित है। हत्या सोमवार सुबह चार बजे की गई जब स्कूल संचालक स्कूल के लिए जा रहा था। पुलिस प्रथम दृष्टया रंजिश का मामला मान रही है। हत्यारे डिजायर कार में सवार थे और हत्या कर मौके से महम से भराण रोड के रास्ते से ही फरार हो गए। हमलावरों ने भराण-महम गांव के मुख्य बस स्टैंड पर भी 3 फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार 77 वर्षीय सही राम बामल सुबह पौने आठ बजे के करीब शीतला माता मंदिर के पास स्थित अपने निवास से स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। नई अनाज मंडी के अंतिम गेट पर अचानक पीछे से कार सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया। फिर मुंह व कनपटी पर गोलियों की बौंछार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे भाग निकले। इसी दौरान पीछे से आ रही उनकी स्कूल बस के स्टाफ व राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल के अलामात देखे। हत्या के मामले में 4 जनों के नाम सामने आने की बात कही जा रही है क्योंकि रंजिशन पहले भी उक्त दोनों परिवारों में हत्याएं हो चुकी हैं। पिछले माह ही ही आरइडी स्कूल छुछकवास में सही राम बामल के भतीजे पर भी जानलेवा हमला किया गया था।
थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि सही राम बामल की हत्या मामले में जांच की जा रही है। मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment