युवक की गला घोंटकर हत्या
अलवर जिले के रामगढ़ थाना इलाके के गांव अलावड़ा में शुक्रवार रात कुछ लोगों ने हत्या कर दी। बाद में इन्हीं लोगों ने उसके घरवालों को सूचना दी कि उसे कुछ लोगों ने घेर रखा है। परिजनों ने जब मौके पर जाकर देखा तो उसका शव पड़ा मिला।
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम जयसिंह पुत्र मदन सैनी है। वह शुक्रवार रात करीब नौ बजे अपने खेत पर पानी मोडऩे की कहकर घर से गया था। रास्ते में उसके कुछ मित्र उसे शराब पीने के लिए ले गए। वहां पैसे के लेनदेन को लेकर उनका आपस में कुछ विवाद हुआ। विवाद के दौरान युवकों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपितों ने उसके घर जाकर परिजनों को सूचना दी कि जसयिंह को कुछ लोगों ने घेर रखा है। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो जयसिंह का शव देखा। परिजनों ने इस संबंध में रामगढ़ थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरसात में लिया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
No comments:
Post a Comment