उजाले भरी होगी 11-12 अगस्त की रात
लोगों में उत्साह का उजाला, मोबाइल में कैद करना चाहते हैं इस अद्भुद नजारे को
१२ अगस्त की रात यानि कि 11-12 अगस्त की आधी रात को एक रहस्यमयी घटना होने जा रही है। खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार इस रात आसमान से धरती पर उल्का पिंडों की बारिश होने वाली है। यह एक अद्भुद खगोलीय घटना होगी। हालांकि, ऐसी घटना प्रत्येक वर्षजुलाई से अगस्त के बीच होती रहती है, लेकिन इस बार उल्का पिंडों की मात्रा अधिक होने के कारण रात को उजाला रह सकता है। यह अंधेरे पर उजाले की जीत का प्रतीक माना जा रहा है।
मीडिया में छायी खबरों के अनुसार इस साल होने वाली उल्का पिंडों की यह बारिश अभी तक हुई उल्का पिंडों की बारिशों में से सबसे ज्यादा चमकीली और रोशनी वाली होगी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी इसकी पुष्टि की है। नासा के मुताबिक इस साल 11-12 अगस्त की मध्यरात्रि में प्रति घंटे 200 उल्का पिंड पृथ्वी की ओर आ सकते हैं। नासा के मुताबिक उत्तरी गोलार्द्ध में इसे अच्छे तरीके से देखा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment