जिला कांग्रेस की बैठक में संगठानत्मक मुद्दों पर विचार
अलवर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में अलवर जिले के सभी विधानसभा प्रभारी मौजूद थे। इस बैठक में 15 अगस्त की कार्ययोजना पर चर्चा हुई।
जूली ने कहा कि पार्टी द्वारा सभी को बहुत मत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बैठक में आगामी चुनाव के लिए रूपरेखा बनाई गई कि किस प्रकार चुनाव में उतरा जाए और प्रमुख रूप से किन मुद्दों को जनता के सामने ले जाया जाए। इसके लिए सभी को बूथ स्तर पर मेहनत करनी होगी और जनता की समस्याओं का समाधान कराना होगा। बैठक में गोपाल दास खटीक, राजेन्द्र व्यास, जवाहर जैन, रोहिताशव चौधरी, भोरीलाल, गोपी चन्द शर्मा, नसरू खां, संजीव बारेठ, महेंद्र सैनी, योगेश मिश्रा, पुष्पेंद्र धबाई, बिजेन्द्र सिंह चौहान, उमरदीन खां, सुनील पाटोदिया आदि कांग्रेसी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment